द्वाराहाट पुलिस ने गुमशुदा व्यक्ति को मरचूला से किया सकुशल बरामद

अल्मोड़ा। द्वाराहाट पुलिस ने 03 तारीख से गुमशुदा चल रहे व्यक्ति को मरचूला से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। बीती 04 जनवरी को द्वाराहाट थाने में एक स्थानीय निवासी महिला द्वारा उसके पति के 03 जनवरी को घर से बिना बताए कहीं चले जाने और वापस नहीं आने के संबंध में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार के नेतृत्व में द्वाराहाट पुलिस द्वारा गुमशुदा की खोजबीन शुरु की गई। द्वाराहाट पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा के बारे में जानकारी जुटाकर अथक प्रयासों से बुधवार 10 जनवरी को मरचूला बैरियर क्षेत्र से गुमशुदा व्यक्ति को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। गुमशुदा व्यक्ति ने मानसिक रूप से परेशान होने के कारण घर से जाना बताया। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक विजयपाल, हैड कांस्टेबल योगेन्द्र प्रकाश शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version