द्वाराहाट में बिना सत्यापन बाहरी व्यक्तियों को दुकान, मकान नहीं देने की अपील

अल्मोड़ा। द्वाराहाट विकास खंड में विगत तीन दिन से हिंदुत्व संगठन गरमाया हुआ है। व्यापार संघ के तत्वावधान में समस्त क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों और विभिन्न संगठन के सदस्यों की नगर पंचायत सभागार में बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से लगातार क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को रोकने और एक विशेष समुदाय को जिम्मेदार ठहराते हुए तय किया गया कि शीघ्र ही क्षेत्र में बाहरी लोगों को चिन्हित कर मकान मालिक को भी इसकी जिम्मेदारी दी जाए। सभी लोगों को जागृत किया कि बगैर पुलिस सत्यापन व आधारकार्ड के किसी भी अनजान व बाहरी व्यक्ति को मकान, दुकान या होटल किराये पर न दें और न ही फेरीवालों को गांव व बाजार की सीमा में आने दें। अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तत्काल उसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन या अपने ग्राम पंचायत के प्रधान को दें। शुक्रवार को आयोजित बैठक में द्वाराहाट के अंतर्गत ठेकेदार, राजमिस्त्री व अन्य सभी लोगों के साथ बैठक की गई, बैठक में सभी ठेकेदारों से जानकारी प्राप्त की गई। यहाँ बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष मुकुल साह, उमेश भट्ट, मनोज भट्ट, विनोद जोशी, भूपेंद्र कांडपाल, पंकज कुमार, भगवान चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।