द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज में फूटा कोरोना बम, 55 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट आयी पॉजिटिव
अल्मोड़ा/द्वाराहाट: उत्तराखंड में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ते ही जा रहा है। यह संक्रमण अब युवाओं को भी तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है। आए दिन बढ़कर नए कोरोना की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इसी संक्रमण के चलते जनपद अल्मोड़ा के विकासखंड द्वाराहाट से एक खबर यह आ रही है कि यहां द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज में 55 छात्रों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिसके बाद इन सभी छात्रों को हॉस्टल में ही रखा गया है। चिकित्सकों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है। उधर, द्वाराहाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. रवि ने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज के 450 छात्रों की कोरोना की जांच की गई थी जिसमे 280 छात्रों की रिपोर्ट पहुंच गई है। जिनमें 55 छात्र कोरोना की चपेट में आ गए हैं। संक्रमण की चपेट में आए छात्रों में से सब स्वस्थ हैं किसी को कोई गंभीर दिक्कत नहीं हो रही है।
(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)