पुरानी पेंशन बहाली शंखनाद रैली के लिए अल्मोड़ा से शिक्षक-कर्मचारी दिल्ली रवाना
अल्मोड़ा। एनएम ओपीएस के आह्वान पर पुरानी पेंशन की बहाली के लिए दिल्ली रामलीला मैदान में कल आहूत पेंशन शंखनाद रैली में हिस्सा लेने को जगह—जगह से शिक्षक-कर्मचारी बड़ी संख्या में रवाना हो रहे हैं। शनिवार को जिले के कार्मिक पुरानी पेंशन शंखनाद रैली मे प्रतिभाग करने के लिए दिल्ली को रवाना हुए। इस मौके पर एनपीएस से सेवानिवृत्त कार्मिक नन्दन सिंह बिष्ट ने हरी झंडी दिखाकर कार्मिकों को प्रस्थान कराया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन को लेकर अब आंदोलन अपने निर्णायक दौर में आ गया है। अब कार्मिक अपने हितों की उपेक्षा कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। एनएमओपीएस के जिला मंत्री भूपाल चिलवाल ने बताया कि जिले से अलग अलग विभागों के 1500 से अधिक कार्मिक रैली में प्रतिभाग कर रहे हैं। इस मौके पर डॉ. मनोज कुमार जोशी, राजकीय शिक्षक संघ के मण्डलीय संयुक्त मंत्री शिवराज बनकोटी, गणेश भंडारी, राजू महरा, नितेश कांडपाल, लोकेंद्र सिंह, त्रिवेंद्र सिंह, बसंत भट्ट, जीवन लाल साह, एससी एसटी शिक्षक एसोसिएशन के प्रान्तीय संरक्षक संजय भाटिया, कैलाश नयाल, महेन्द्र लाल, त्रिवेंद्र सिंह, हीरा सिंह डोबाल, गिरिजा भूषण जोशी, लक्ष्मण सिंह रावत, पूरन पांडे, केसर सिंह, महेश भण्डारी, कामना बोरा, चन्द्रशेखर नेगी, बसन्त पाण्डेय, देवेंद्र चिलवाल, सहित अनेक कार्मिक उपस्थित रहे।