विकासखंड द्वाराहाट के बमनपुरी गांव में गहराया जल संकट
अल्मोड़ा/द्वाराहाट: विकासखंड द्वाराहाट के सभी क्षेत्रों में पानी का हाहाकार मचा हुआ है। हर घर नल-हर घर जल के तहत गांवों में लाइनें तो बिछा दी गईं, लेकिन पानी की कोई व्यवस्था न होने से पूर्व में स्टैंड पोस्ट से मिलने वाला पानी भी अब नहीं मिल रहा है। इधर ग्राम सभा बमनपुरी के ग्रामीण भी विगत एक माह से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। यहां के ग्रामीण तीन-तीन किलोमीटर दूर से पानी ढो रहे हैं। बमनपुरी के ग्रामीणों कहना है कि पुराने व सूख चुके नौलों को फिर से ढूंढ कर साफ किया जा रहा है लेकिन इनमें अधिकांश नौले सूख चुके हैं। इससे ग्रामीणों की समस्या और बढ़ गई है, स्रोत कम और आबादी अधिक होने के कारण कई बार स्थिति तनावपूर्ण हो जा रही है। विभाग भी इस गंभीर समस्या से अनजान नहीं है। प्रभावित क्षेत्रों के लिए लगाए गए टैंकर भी नाकाफी साबित हो रहे हैं। सड़क से दूर बसे गावों के लोगों के लिए परेशानियाँ और अधिक हैं। पानी की किल्लत के चलते क्षेत्र के विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बनना मुश्किल हो गया है। लोगों ने योजना को तत्काल दुरुस्त करने की माग की है।
(रिपोर्ट: मनीष नेगी, द्वाराहाट)