ड्यूटी गए रेलवे गार्ड के बंद घर में चोरी
देहरादून। ड्यूटी पर गए रेलवे गार्ड के बंद घर में चोरी हो गई। घर का ताला तोड़कर चोर नगदी और कीमती गहने चुरा ले गए। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर डालनवाला देवेंद्र चौहान ने बताया कि रेलवे में गार्ड आनंद कुमार का मकान टीएचडीसी कॉलोनी देहराखास में है। हाल में उनका परिवार त्योहारी सीजन के चलते रुड़की गया है। वह छह नवंबर की सुबह पांच बजे घर का ताला लगाकर ड्यूटी चले गए। सात नवंबर को वापस लौटे तो घर ताले टूटे मिले। अंदर देखा तो ईंट पर लपेटा हुआ कपड़ा पड़ा था। जिससे ताले तोड़े गए। चोर घर में रखी 45 हजार रुपये नगदी, तीन जोड़ी सोने के बने कानों के जो, पांच सोने की अंगूठी, सोने का मंगलसूत्र, चार नाक की लौंग, दो चांदी के कड़े, एक चांदी का पेन, पांच चांदी के सिक्के, दो चांदी की पाजेब चुरा ले गए थे। इसे लेकर उन्होंने पटेलनगर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।