कैलिफोर्निया। अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी स्पेसएक्स ने 60 स्टारलिंक उपग्रहों को लेकर जाने वाले फाल्कन-9 वाहक रॉकेट का प्रक्षेपण दो दिन में दूसरी बार रद्द कर दिया है। स्पेसएक्स ने कहा, रिकवरी क्षेत्र में मौसम खराब होने के कारण और प्रक्षेपण के पहले की जांच के लिए अतिरिक्त समय देने के वास्ते अब एलसी-39ए से अंतरराष्ट्रीय समयानुसार मंगलवार को मध्यरात्रि के बाद 12:53 बजे फाल्कन रॉकेट का प्रक्षेपण किया जायेगा। रॉकेट के प्रक्षेपण में रविवार को अनिर्दिष्ट कारणों से देरी हुई थी। फाल्कन 9 रॉकेट के फ्लोरिडा में केप कैनावेरल (कैनेडी) वायु सेना स्टेशन से उड़ान भरने की संभावना है।

Posted inअंतरराष्ट्रीय