दूसरे दिन भी जौनसार के पांच मार्गों पर यातायात रहा ठप

विकासनगर। गुरुवार रात बारिश के चलते बंद हुए जौनसार-बावर क्षेत्र के पांच मार्गों पर दूसरे दिन भी यातायात ठप रहा। इससे सम्बंधित ग्रामीणों के साथ राहगीरों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ी। हालांकि, लोनिवि की टीमें मार्गों से मलबा हटाने में जुटी हुई हैं। गुरुवार रात झमाझम बारिश के चलते जौनसार-बावर क्षेत्र में करीब 22 मार्गों पर यातायात ठप हो गया था। इससे सम्बंधित आबादी गांवों में कैद होने के साथ राहगीरों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ी। हालांकि, शनिवार सुबह तक लोनिवि और पीएमजीएसवाई ने अधिकांश मार्गों पर यातायात सुचारू करा दिया। लेकिन, दोपहर बाद तक भी गोराघाटी मानथात, डिरनाड पुरटाड, त्यूणी कथियान, बिरमऊ और छुटऊ मार्ग से मलबा न हटने से यातायात सुचारू नहीं हो सका। इससे सम्बंधित आबादी के साथ राहगीरों के सामने दिक्कतें खड़ी हुई हैं। लोनिवि के ईई एमएस बेलवाल ने बताया कि विभागीय टीम लगातार मार्गों को खोलने में जुटी हुई। देर शाम तक मार्गों पर यातायात सुचारू कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!