पीड़िता को धमकी देकर दुष्कर्म केस वापस लेने का दबाव बनाने वाली महिला पर केस दर्ज

देहरादून। दुष्कर्म के आरोपी और उसके सहयोगियों पर केस दर्ज कराने वाली महिला को धमकियां मिल रही हैं। जेल में बंद आरोपी का एक सामाजिक संस्थान से जुड़ी महिला बचाव कर रही है। आरोप है कि उसने पीड़िता को धमकी देकर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया। तहरीर पर आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर कोतवाली विद्याभूषण नेगी ने बताया कि दून में पढाई करने वाली युवती ने कुछ समय पहले आमिर सिद्दकी, खुर्शीदा, साहिल, सुहाना के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैक मेलिंग और अन्य आरोप में केस दर्ज कराया। पुलिस जांच के दौरान आमिर सिद्दकी को जेल भेजने के साथ ही न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। आमिर को कोर्ट से जमानत नहीं मिल पा रही है। पीड़िता का आरोप है कि सात सितंबर को उसे उज्मा खान नाम की महिला ने फोन किया। उज्मा ने खुद को सोशल वर्कर और एक संस्था से जुड़ा बताया। आरोप है कि उज्मा ने उसकी तरफ से दुष्कर्म और अन्य धाराओं में आमिर और उसके अन्य सहयोगियों पर दर्ज केस को वापस लेने का दबाव बनाया। आरोप है कि पीड़िता को धमकी देते हुए अलग-अलग तरीके से दबाव बनाया गया। पीड़िता ने फोन पर हुई बातों की रिकार्डिंग करते हुए पुलिस को तहरीर दी। तहरीर पर आरोपी उज्मा के खिलाफ पुलिस ने धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।