20/09/2024
दुष्कर्म मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
नई टिहरी(आरएनएस)। कैंपटी थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट के निर्देश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस दूसरे आरोपी पीएसी के जवान की तलाश कर रही है। उधर, पीड़िता के मजिस्ट्रेटी बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं। कैंपटी थाना क्षेत्र के तहत एक नाबालिग ने पीएसी के जवान समेत दो युवकों के खिलाफ पोक्सों में मुकदमा दर्ज कराया है। अपर पुलिस अधीक्षक जेआर जोशी ने बताया कि एक्टिव सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी 19 वर्षीय एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।