दुष्कर्म के आरोपी को पीटते हुए थाने लाई भीड़

देहरादून। बसंत विहार क्षेत्र में किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को लोग पीटते हुए थाने ले गए और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस भीड़ द्वारा आरोपी की पिटाई से इनकार कर रही है। वहीं, घटना के वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहे हैं। पुलिस के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब आठ बजे स्थानीय लोगों ने बसंत विहार थाना क्षेत्र में चाय बागान के पास झाड़ियों में लड़की की चिल्लाने की आवाज सुनी। इस पर लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी युवक मौके से भागने लगा। जिसे भीड़ ने दबोच लिया और पीटते हुए बसंत विहार थाने ले गए। इस बीच इलाके से काफी लोगों की भीड़ थाने में जुट गई। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। साथ ही पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर दिया। एसओ होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि यहां लोग एक युवक को पकड़कर थाने लाए थे। हालांकि आरोपी के साथ भीड़ द्वारा मारपीट की बात सामने नहीं आई है। आरोपी का मेडिकल कराया गया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी गुलफाम पुत्र महमूद निवासी मेहूंवाला नूर बस्ती थाना पटेलनगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित के पिता ने बताया कि उनकी बेटी गुरुवार सुबह 7.45 बजे सेवलाकला जा रही थी। तेलपुर के समीप गुलफाम ने उसे जबदरस्ती बाइक पर बैठाया और चाय बागान में ले जाकर दुष्कर्म किया। उधर, एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


Exit mobile version