आयुर्वेद के नर्सिंग और पैरामेडिकल कोर्स में एडमिशन शुरू

देहरादून। भारतीय चिकित्सा परिषद ने आयुर्वेद के नर्सिंग, फार्मेसी और पैरामेडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए ऑन लाइन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही प्रवेश के इच्छुक युवाओं के लिए कॉलेजों की सूची भी जारी की गई है। विदित है कि भारतीय चिकित्सा परिषद में बड़ी संख्या में फर्जी बीएएमएस डॉक्टरों ने अपना पंजीकरण करा लिया था। पुलिस की जांच में अभी तक सौ से अधिक डॉक्टर सामने आ चुके हैं। ऐसे में अब चिकित्सा परिषद ने आयुर्वेद के पैरामेडिकल, फार्मेसी और नर्सिंग कोर्स में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करते हुए युवाओं से सतर्क रहने की सलाह दी है। परिषद की ओर से पंजीकृत कॉलेजों की सूची जारी कर एडमिशन की समय सीमा भी तय की गई है। विदित है कि राज्य में आयुर्वेद के विभिन्न कोर्स संचालित करने वाले कॉलेजो की संख्या 25 है और इन सभी कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की गई है।


Exit mobile version