दुर्लभ प्रजाति के सांप रेड सैंड बोआ के साथ मुरादाबाद के पांच लोग गिरफ्तार

ऋषिकेश।  रायवाला पुलिस ने दुर्लभ प्रजाति के सांप की तस्करी के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त वाहन कब्जे में लिया है। पुलिस ने बरामद रेड सैंड बोआ सांप की कीमत करोड़ों में आंकी है। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां सभी को जेल भेज दिया गया है।
रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक दुर्लभ प्रजातियों के वन्यजीवों की तस्करी रोकने को लेकर एसएसएपी देहरादून जन्मजेय खंडूड़ी की ओर से थाना पुलिस को निर्देश जारी हुए थे। शनिवार रात को थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी को वन्यजीव की तस्करी की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी शुरू कर दी। इस बीच पुलिस ने एक कार चेकिंग के लिए रोक दिया। वाहन के भीतर से रेड सैंड बोआ नाम का सांप मिला। उसकी पुष्टि के लिए पुलिस ने मौके वन विभाग की टीम को बुलाया। थानाध्यक्ष पुजारी ने बताया इस दुर्लभ प्रजाति के सांप की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों में हैं। सांप को वन विभाग मोतीचूर रेंज के सुपुर्द कर दिया है। वाहन में सवार पांच लोगों की पहचान अनीस पुत्र रफीक निवासी भोजपुर मुरादाबाद, सलीम पुत्र वकील अहमद, सद्दाम पुत्र फैय्याज, जैदी पुत्र जहीर, जोबिन पुत्र अव्वार हुसैन चारों निवासी रानी नागल भोजपुर जिला मुरादाबाद यूपी के रूप में कराई है। सभी पर वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने सभी को जेल भेजा है। टीम में उपनिरीक्षक ज्योति प्रसाद उनियाल, कुशाल सिंह रावत, कांस्टेबल राजीव कुमार शामिल रहे।


Exit mobile version