फोटो पंजीकरण केंद्र में गर्मी की मार झेल रहे तीर्थयात्री

ऋषिकेश। चारधाम यात्रा के आगाज से पहले कमिश्नर गढ़वाल ने यात्रा में व्यवस्था जुटाने वाले विभागीय अधिकारियों की कई बार बैठक लेकर निर्देशित किया कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। यात्रा शुरू हुए आठ दिन हो गए हैं, लेकन चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में अव्यवस्थाएं हावी हैं। चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में फोटो पंजीकरण केंद्र के काउंटर के आगे बने टीन शेड में पंखे तक की सुविधा नहीं है। पंजीकरण के लिए लाइन में लगे तीर्थयात्री गुरुवार को यहां गर्मी से बेहाल पसीने से तरबतर नजर आए। काउंटर के आगे दोपहर 2 बजे तक लंबी लाइन रही और यात्री यहां गर्मी की मार झेलते नजर आए।
असामाजिक तत्वों की निगरानी को सीसीटीवी कैमरा भी नहीं
चारधाम यात्रा बस टर्मिनल कंपाउंड में फोटो पंजीकरण केंद्र में सुबह 6 बजे से फोटो पंजीकरण के लिए तीर्थयात्रियों की भीड़ उमड़ती है। तीर्थयात्रियों की आड़ में असामाजिक तत्व भी सक्रिय रहते हैं। कई बार यहां यात्रियों की जेब कटने या टप्पेबाजी की घटनाएं सामने आती हैं। लेकिन पंजीकरण केंद्र के बाहर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। जबकि पूर्व में केंद्र को सीसीटीवी कैमरे से लैस करने का दावा किया गया था।