दुर्घटना में मारे गए स्कूटर सवार की हुई पहचान
हरिद्वार(आरएनएस)। तीन दिन पूर्व डंपर की चपेट में आकर मारे गए स्कूटर सवार युवक की पहचान ऋषिकेश निवासी प्रदीप के रूप में हुई है। मृतक के भाई ने डंपर चालक-मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गुरुवार को वीआईपी घाट के पास ऋषिकेश की साइड जा रहे एक स्कूटर सवार को डंपर ने अपनी चपेट में ले लिया था। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मृतक की पहचान प्रवीन कुमार, निवासी वाल्मीकि नगर रेलवे रोड ऋषिकेश ने अपने बड़े भाई 42 वर्षीय प्रदीप कुमार के रूप में की है। बताया कि उसका भाई वापस घर लौट रहा था। डंपर की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। बताया कि डंपर का रजिस्ट्रेशन धर्मेंद्र कुमार सैनी के नाम है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।