बोलेरो चोरी के फरार आरोपी तमंचे सहित गिरफ्तार
रुड़की। पुलिस ने बोलेरो चोरी के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से 315 बोर का तमंचा, कारतूस व दो चाकू बरामद हुए। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर बाइक सीज कर दी। सिकंदरपुर गांव निवासी रब्बानी ने फरवारी में पुलिस को तहरीर देकर घर के बाहर खड़ी बोलेरो चोरी होने की सूचना दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही बोलेरो को जनपद सहारनपुर के ताजपुरा गांव के समीप सड़क के किनारे लावारिस में बरामद किया था। मामले में आरोपी फरार चल रहे थे। उप निरीक्षक सत्येंद्र बुटोला ने बताया कि अमजद निवासी वाहिद कॉलोनी गागलहेडी जनपद सहारनपुर के पास से 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। वही सोयब निवासी मक्का बास थाना गागलहेडी, सद्दाम निवासी शेखू मुजाहिदपुर थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर के पास से अलग अलग चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर बाइक की सीज कार्रवाई की है।