दुराचार के आरोप में युवक पर केस दर्ज
विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती ने एक युवक पर दुराचार करने का आरोप लगाया। युवती ने युवक पर जबरन गर्भपात कराने और मारपीट का आरोप भी लगाया है। घटना स्थल नोएडा यूपी का होने पर पुलिस ने विभिन्न आपराधिक धाराओं में निल में मुकदमा दर्ज किया है। शुक्रवार को एक युवती ने कोतवाली विकासनगर में तहरीर दी। बताया कि वह नोएडा में कंपनी में नौकरी करती है। बताया कि आशीष कुमार पुत्र शिवदेव निवासी दिनकर विहार भी नोएडा में जॉब करता है। आरोप है कि दोनों की जान पहचान होने के बाद आशीष कुमार ने युवती से शादी की बात कही। आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ नोएडा में शारीरिक संबंध बनाये। आरोप है कि आरोपी ने जबरन उससे गर्भपात भी करवाया। बताया कि आरोपी अब उसके साथ मारपीट करता है और जान से मारने की धमकी दे रहा है। एसएसआई महावीर सिंह रावत ने कहा कि युवक के खिलाफ निल में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले का नोएडा ट्रांसफर किया जा रहा है। नोएडा पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई करेगी।