दून उद्योग व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने की वर्चुअल बैठक

जीएसटी व इनकम टैक्स की अवधि छह माह बढ़ाएं

देहरादून। दून उद्योग व्यापार मंडल पदाधिकारियों के बीच वर्चुअल बैठक हुई। बैठक में अध्यक्ष विपिन नागलिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच व्यापारी सरकार का सहयोग कर रहे हैं। ऐसे में सरकार को भी व्यापारियों के हितों की रक्षा करनी चाहिए। शनिवार को हुई बैठक में व्यापारियों ने जीएसटी, पेनल्टी, इनकम टैक्स, पानी बिल, बिजली बिल, सरचार्ज, हाउस टैक्स बिल, बैंक किस्त आदि पर चर्चा की। पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार जीएसटी व इनकम टैक्स की अवधि को छह माह के लिए आगे बढ़ाए। व्यापारी कोरोना काल में अपने-अपने स्तर से मरीजों की मदद कर रहे हैं। कोरोना काल में करीब 200 व्यापारियों ने संक्रमण से जान गंवा दी है। व्यापारियों को भी कोरोना वारियर्स का दर्जा देते हुए वैक्सिनेशन कैंप लगाया जाए। इसके अलावा उन्होंने निजी विद्यालयों की ओर से अभिभावकों पर डाले जा रहे अनावश्यक दबाव से निजात दिलाने की मांग की है। कहना है कि व्यापारी सरकार का पूर्ण सहयोग कर रहे हैं तो सरकार को भी चाहिए कि व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से ली जाए। बैठक में संरक्षक कार्यकारी अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, महासचिव सुनील मैसोन, उपाध्यक्ष डीडी अरोड़ा, देवेंद्र ढल्ला, विजय कोहली, पियूष मौर्य, राजेश बडोनी आदि शामिल रहे।


Exit mobile version