दून अस्‍पताल के ओटी में डाक्टर करता है महिला कर्मियों के सामने अभद्र भाषा का प्रयोग

देहरादून। दून अस्पताल के हड्डी रोग विभाग की ओटी में कार्यरत एक नर्सिंग अधिकारी ने एमएस से शिकायत की है। उन्होंने बताया कि एक सीनियर रेजीडेंट डाक्टर महिला कर्मियों के सामने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। विगत 26 मई को फिर से अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे तो विरोध किया। जिस पर वरिष्ठ डाक्टर, स्टाफ एवं ओटी कर्मचारियों के सामने हाथ छोड़ने की कोशिश की, मारने की धमकी दी। शिकायती पत्र पर 12 अन्य नर्सिंग अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने हस्ताक्षर किए हैं। एचओडी डा. अनिल जोशी ने बताया कि डाक्टर और स्टाफ एक परिवार है। दोनों के बीच काम को लेकर कुछ विवाद हुआ था। एमएस डा. केसी पंत की मौजूदगी में जिसका निस्तारण करा दिया गया था। अब दोनों सौहार्दपूर्ण माहौल में एक साथ काम कर रहे हैं। उधर, नर्सेज एसो. की प्रांतीय अध्यक्ष मीनाक्षी जखमोला ने कहा कि इस तरह का व्यवहार गलत है। सभी को अपने प्रोफेशन में मर्यादित रहना चाहिए। स्टाफ बढ़ाने की जरूरत है, ताकि किसी तरह की विवाद की स्थिति न बने।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!