दो लाख की अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

अल्मोड़ा। प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा एस0ओ0जी0 टीम एवम समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब की बिक्री, एवं तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।
25 सितम्बर को थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महन्त व हमराही पुलिस बल द्वारा नोला तिराहा जालली रोड पर रात्रि चैकिंग के दौरान वाहन संख्या- UK-01B- 5563 इको कार को रोककर चैक किया गया। चालक बृजलाल वर्मा पुत्र स्व0 आनन्द लाल वर्मा निवासी ग्राम -कन्होणी,भटोली थाना चौखुटिया के कब्जे से 27 पेटियों में अवैध अग्रेजी शराब बरामद होने पर चालक बृजलाल को गिरफ्तार करते हुए कार को सीज कर थाना चौखुटिया में आबकारी अधिनियम के अतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
मामले के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महन्त ने बताया कि आरोपी शराब जालली से मासी की ओर ला रहा था, जिसे थोड़ा-थोड़ा बेचकर अधिक लाभ अर्जित करना चाहता था। आरोपी पूर्व में भी शराब तस्करी में पकड़ा गया है।

बरामदगी-
27 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (जिसमें 48 पव्वे Blenders मार्का, 156 बोतल, 120 अध्धे व 96 पव्वे Saulmate black Diluce मार्का तथा 60 बोतल, 48 पब्वे McDowell’s मार्का)
कीमत- लगभग 2 लाख रु0

पुलिस टीम में ये रहे शामिल-
थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महन्त
आरक्षी प्रदीप रौतेला, थाना चौखुटिया
आरक्षी महेश आर्या, थाना चौखुटिया
आरक्षी नवीन गोस्वामी, थाना चौखुटिया
आरक्षी संदीप कुमार, थाना चौखुटिया

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version