डम्पर ने बाइक को टक्कर मारी, दो की मौत व एक गम्भीर

रुद्रपुर। पीलीभीत मार्ग पर डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को एसटीएच रेफर किया गया है। तीनों युवक मजदूरी न मिलने पर एक ही बाइक से घर वापस लौट रहे थे। मंगलवार की सुबह सुहैल (28) पुत्र अशरफ खां, बब्बू खां (25) पुत्र हनीफ खां, राजा (20) पुत्र फरियाद हुसैन निवासी ग्राम नकटपुरा सितारगंज मजदूरी करने गए थे। काम नहीं मिलने पर बाइक से वापस घर की ओर लौट रहे थे। ग्राम लालपुर गेट के पास हाइवे में डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 से सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने सुहैल व बब्बू खां को मृत घोषित कर दिया। राजा को गंभरर हालात में हल्द्वानी रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी प्रकाश सिंह दानू, एसएसआई योगेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है सुहैल पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था। जबकि बब्बू खां के चार छोटे बच्चे हैं। दोनों युवक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। उधर, सूचना मिलने पर विधायक सौरभ बहुगुणा, किसान नेता गुरसेवक सिंह मोहार ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों को ढांढस बधाया। कोतवाल ने बताया कि डंपर व बाइक को कब्जे में लिया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।