डंपर की चपेट में आने से घायल हुई किशोरी की मौत

काशीपुर(आरएनएस)।  डंपर की टक्कर से गंभीर घायल हुई 15 वर्षीय किशोरी की इलाज के दौरान शुक्रवार को अस्पताल में मौत हो गई। वह 4 दिनों से जिंदगी और मौत के बीच झूल रही थी। पुलिस ने किशोरी के शव का पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। 23 फरवरी को ग्राम महेशपुरा निवासी 15 वर्षीय किशोरी खुशी पुत्री पप्पू कश्यप अपनी मां रीना के साथ गांव के मंदिर में जल चढ़ाने के लिये जा रही थी कि सड़क पार करने के दौरान एक डंपर ने उसको चपेट में ले लिया था जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। परिजनों ने उसको काशीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया था जहां से गंभीर हालत के चलते उसको बरेली रेफर किया गया था। बीते 4 दिनों से खुशी जिंदगी और मौत के बीच झूल रही थी कि शुक्रवार को उसकी बरेली अस्पताल में मौत हो गई। वहीं परिजन गमगीन माहौल में किशोरी के शव को लेकर घर पहुंचे जहां पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और शव का पंचनामा भर उसको पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। दोराहा चौकी इंचार्ज रमेश बेलवाल ने बताया कि हादसे में घायल हुई किशोरी की मौत की सूचना पुलिस को मिली थी जिसके बाद पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।

error: Share this page as it is...!!!!