डंपर की चपेट में आकर दो साल के मासूम की दर्दनाक मौत

नैनीताल। गौला निकासी गेट लालकुआं में डंपर की चपेट में आकर एक दो साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे से गुस्साए श्रमिकों ने वाहनों की निकासी ठप कर जाम लगा दिया। पुलिसकर्मियों के काफी समझाने के बाद वे माने। हादसे में बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इधर, पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे गौला निकासी गेट के समीप रहने वाले गौला श्रमिक पप्पू सक्सेना का लडक़ा अरुण (2 वर्ष) अपने घर के सामने मैदान में खेल रहा था। इसी दौरान वह रेता खाली कर वापस आ रहे डंपर की चपेट में आ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और आसपास के लोगों ने गंभीर रूप से घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद गौला नदी के श्रमिकों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने वाहनों की निकासी ठप कर जाम लगा दिया। पुलिसकर्मियों द्वारा काफी समझाने के बाद श्रमिक बमुश्किल शांत हुए और वाहनों की निकासी सुचारू हुई। इधर, पुलिस ने बच्चे को कुचलने वाले डंपर संख्या-यूपी 38 सी- 5332 को कब्जे में ले लिया। देर शाम मृतक बच्चे के पिता की ओर से कोतवाली में घटना की तहरीर दी गई। इस पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस से गौला रोड पर डंपरो द्वारा तेजी एवं लापरवाही से वाहन चलाते हुए की जा रही दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए दिन में गश्त करने की मांग की है। बताया जा रहा है कि डंपर चालक स्टोन क्रशर में रेता खाली कर वापस अपने पार्किंग स्थल (खाली प्लाट) पर डंपर खड़ा कर रहा था, इसी दौरान यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बच्चे की मां घटनास्थल से करीब 5 फुट की दूरी पर नल पर कपड़े धो रही थी। हादसे के बाद बच्चे की मां बेहोश है, वहीं पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।


Exit mobile version