गेस्ट हाउस में रुकी युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
नैनीताल। नैनीताल में एक गेस्ट हाउस में ठहरी युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जांच पड़ताल में पुलिस को युवती के कमरे से कुछ बरामद नहीं हुआ। मृतक के परिजनों को इस बारे में सूचना दी गई है।
जानकारी के अनुसार शनिवार सांय करीब 4 बजे 19 वर्षीय युवती ने तल्लीताल चिड़ियाघर रोड स्थित गेस्ट हाउस में कमरा लिया था। रात्रि करीब 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि युवती ने जहर सेवन कर लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को बीडी पांडे अस्पताल लेकर गई, जहां युवती ने दम तोड़ दिया।
पुलिस द्वारा जांच करने पर युवती के पास शालू अधिकारी शिवपुर, खानपुर पश्चिम, ऊधमसिंह नगर का आधार कार्ड मिला है। बताया जा रहा है कि युवती दिनेशपुर के निवासी है। अभी तक युवती के जहर पीने के पीछे की वजह सामने नहीं आई है, वहीं पुलिस को युवती के कमरे से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी गई है।