दिल्ली से हल्द्वानी आ रही बस में सवार थे 28 यात्री, टिकट कटे सिर्फ 12 यात्रियों के

हल्द्वानी(आरएनएस)। दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे से शनिवार देर रात हल्द्वानी के लिए चली रोडवेज बस की जांच में कुल 28 यात्रियों में से केवल के 12 के टिकट बनाया जाना पकड़ा गया। हल्द्वानी डिपो की इस बस में विशेष श्रेणी के परिचालक ने सभी यात्रियों से किराए की रकम तो ली लेकिन टिकट नहीं बनाए। डिपो के एआरएम ने बताया कि इस परिचालक को सेवा से हटाने की कार्रवाई की जा रही है। हल्द्वानी डिपो की यह बस शनिवार की सुबह हल्द्वानी से दिल्ली गई थी। रात करीब साढ़े 12 बजे आनंद विहार अंतरराज्यीय बस अड्डे से हल्द्वानी के लिए वापस चली। इसमें विशेष श्रेणी परिचालक एम. प्रकाश की ड्यूटी थी। शनिवार देर रात करीब डेढ़ बजे यूपी में पिलखुवा टोल प्लाजा के पास उत्तराखंड रोडवेज के दिल्ली में तैनात सचल दस्ते ने बस को जांच के लिए रोका। बस में उस वक्त कुल 28 यात्री थे लेकिन मशीन की जांच में सिर्फ 12 यात्रियों के ही टिकट बनाए गए थे। 16 यात्री बिना टिकट थे। जानकारी करने पर यात्रियों ने बताया कि सभी से टिकट के रुपये लिए गए हैं, लेकिन टिकट नहीं दिया है। इस पर सचल दल ने परिचालक से पूछताछ की। साथ ही यात्रियों के टिकट मौके ही बनाकर दिए गए।
पहले भी हटाया गया था यह परिचालक
रोडवेज से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को जिस परिचालक के स्तर से गड़बड़ी पाई गई, वह पहले भी ऐसे ही मामले में पकड़ा जा चुका है। तब निगम ने कार्रवाई करते हुए उसे सेवा से हटा दिया था। मगर इसके बाद परिचालक आउटसोर्स एजेंसी के जरिए फिर रोडवेज में सेवा देने लगा। निगम ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।
हल्द्वानी डिपो की बस में 16 यात्रियों से रुपये लेने के बावजूद परिचालक ने टिकट नहीं बनाया था। दिल्ली के सचल दस्ते ने परिचालक की यह गड़बड़ी पकड़ी थी। रिपोर्ट मिलने के बाद अब परिचालक को निगम को सेवा से हटाने की कार्रवाई की जा रही है। -सुरेंद्र बिष्ट, एआरएम, हल्द्वानी