डंपर खाई में गिरने से एक की मौत, दो घायल

ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला थाना अंतर्गत यमकेश्वर ब्लॉक के डंपर बिनक के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि चालक समेत दो लोग घायल हो गए। घायलों को ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने बताया कि हादसा शुक्रवार को छोटी दिवाली के दिन देर रात बिनक के पास हुआ। डंपर दिऊली से बिनक जा रहा था, तभी वह रास्ते में अचानक बेकाबू होकर खाई में जा गिरा। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कर खाई से डंपर चालक समेत तीन लोगों को बमुश्किल जख्मी हालत में बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि हादसे में डंपर में सवार युवक जयपाल (27)वर्ष पुत्र धनवीर ग्राम बिनक की मौके पर मौत हो गई। वहीं इस हादसे में घायल चालक सचिन (26)वर्ष पुत्र बचन सिंह ग्राम जूलेडी और संदीप (35)वर्ष पुत्र सतपाल निवासी बिनक यमकेश्वर को घायल अवस्था में एंबुलेंस से राजकीय अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। थाना निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया की डंपर दिऊली से बिनक जा रहा था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।


Exit mobile version