04/02/2024
डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज
काशीपुर(आरएनएस)। एक व्यक्ति ने डंपर चालक पर बाइक सवार परिचित को टक्कर मारकर घायल करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। टांडा बजारा सुल्तानपुर पट्टी निवासी वीरपाल पुत्र खेतन पाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 30 दिसंबर 2023 को उसका परिचित मोहित पुत्र बी मोहन उसकी बाइक लेकर गया था। उसके साथ ग्राम मेहताववन निवासी गौरव भी था। दोपहर करीब तीन बजे ढकिया रोड स्थित रामदास स्टोन क्रशर के पास डंपर के चालक ने डंपर को लापरवाही से चलाते हुए उनकी बाइक में टक्कर मार दी। घटना में मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि उसकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायल मोहित का दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी बायीं टांग काटनी पड़ी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।