दुल्हन को विदा करने के लिए गांव हुआ छावनी में तब्दील

हरिद्वार।  हरिद्वार जिले के भगवानपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दुल्हन को विदा करने के लिए गांव छावनी में तब्दील हो गया। भारी पुलिस फोर्स की तैनाती के बाद दूल्हे और बारातियों की भी टेंशन बढ़ गई थी। कुछ युवकों ने बारातियों पर पथराव कर दिया, जिससे पूरे गांव में तनाव की स्थिति बन गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बारात में बैंडवाले के साथ हुई गलतफहमी के बाद अकबरपुर कालसो गांव में तनाव की स्थिति बन गई। कुछ युवकों ने बारातियों पर पथराव कर दिया। इससे अफरा-तफरी मच गई। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस पहरे में विदाई हुई। अकबरपुर कालसो गांव में गुरुवार को एक बारात क्षेत्र के ही डाडा पट्टी गांव से आई हुई थी। सुबह बारात आने के बाद शाम को दुल्हन की विदाई से पहले बारद्वारी की रस्म निभाई जा रही थी।  इस रस्म के लिए बाराती बैंड-बाजे के साथ गांव में निकले। बैंड की धुनों पर बाराती नाच रहे थे, लेकिन बैंडवाला आगे तेज चल रहा था। बारातियों ने बैंडवाले को धीरे चलने को कहा। बैंडवाला अकबरपुर कालसो का निवासी है। बारातियों की उससे बात चल ही रही थी कि वहां मौजूद गांव के कुछ लोगों को लगा कि बाराती बैंडवाले से अभद्रता कर रहे हैं। युवक दूसरे पक्ष से जुड़े हुए थे। इस गलतफहमी के बीच  दूसरे पक्ष के कुछ युवकों ने बारातियों से गाली गलौच करते हुए पथराव कर दिया। जिससे बारातियों में अफरा-तफरी मच गई। मामला दो अलग-अलग पक्षों से जुड़ा होने से तनाव की स्थिति बन गई। मामला बढ़ता देख ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही पथराव करने के आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस के पहुंचने के बाद शादी कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। पुलिस पहरे में विदाई हुई। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने विवाद किया है। ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। तहरीर मिलने पर आगे कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी शांति व्यवस्था नहीं बिगाड़ने दी जाएगी। पुलिस ने दोनों पक्षों के जिम्मेदार लोगों को भी थाने बुलाया।


Exit mobile version