दुकानों में चोरियां कर रहे पति पति-पत्नी गिरफ्तार

अल्मोड़ा। पुलिस ने दुकानों के ताले तोड़ कर चोरी को अंजाम देने के आरोप में दम्पति को गिरफ्तार किया है। चोर पति पत्नी ने दुकानों के ताले तोड़ चोरियां की थीं। इनके पास से चुराई गई नगदी व सामान भी बरामद हुआ है। विगत दिनों जनपद के थाना चौखुटिया क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात चोरों द्वारा दुकानों के ताले तोड़कर नगदी चोरी करने का मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु द्वारा चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष चौखुटिया को चोरियों का शीघ्र खुलासा कर संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों द्वारा चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु सुरागरसी/पतारसी करते हुए लगातार प्रयास किये जा रहे थे। शनिवार की रात्रि में थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार पुलिस बल के साथ रात्रि गश्त/चैकिंग पर थे, जिस दौरान एक पुरुष एवं एक महिला दुकान के पास छिपने का प्रयास करते हुए दिखाई दिए, शक होने पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर देखा तो दोनों अपने हाथों में एक-एक कपड़े का सामान भरा थैला पकड़े हुए मिले। दोनों से छिपने का कारण पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। वहीं आस-पास दुकान के ताले देखे गये तो एक दुकान के शटर के 02 ताले टूटे हुए मिले तथा शटर भी थोड़ा खुला हुआ पाया गया। पुलिस टीम द्वारा दोनों से पूछताछ करने पर पुरुष ने अपना नाम पूरन सिंह बोरा (33), निवासी ग्राम ढौन, पो0 भटकोट चौखुटिया तथा महिला ने अपना नाम भानू देवी(35) पत्नी पूरन सिंह बोरा बताया। दोनों से चोरी के सम्बन्ध में सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने पूर्व में दुकानों के ताले तोड़कर दोनों द्वारा एक साथ चोरी करना स्वीकार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की नगदी व घरेलू सामान बरामद कर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार उनके विरुद्ध थाना चौखुटिया में धारा- 380/457/411/34 भादवि के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है। यहाँ पुलिस टीम में थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार, कांस्टेबल अनुज त्यागी, महिला कांस्टेबल रीतू रानी, होमगार्ड शंकर कुमार शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version