दुकान में घुसकर मारपीट, छेड़छाड़ में तीन आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। दुकान में घुसकर महिला से मारपीट और छेड़छाड़ में शामिल तीन आरोपी सोमवार को डालनवाला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए। इंस्पेक्टर डालनवाला राजेश साह ने बताया कि 29 जुलाई को करनपुर में दुकान चलाने वाली महिला ने तहरीर दी। बताया कि संगम चौहान करीब बीस लड़कों संग उनकी दुकान में घुस आया। आरोप है कि उसने मारपीट करते हुए सामान चोरी किया गया और छेड़छाड़ भी की गई। पुलिस ने आरोपी संगम चौहान निवासी इस्लामाबाद, बढ़ापुर जिला बिजनौर हाल निवासी करनपुर, आर्यन उर्फ पीकू निवासी सिसौली जिला मुजफ्फनगर हाल निवासी एकता विहार और अखिल तोमर निवासी मलकपुर, बड़ौत हाल निवासी एकता विहार को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। तीनों को बाद में थाने से जमानत पर छोड़ गया। तीनों आरोपी यहां रहकर पढ़ाई कर रहे हैं।

error: Share this page as it is...!!!!