दुकान में खुलेआम शराब बेच रहा दुकानदार गिरफ्तार

बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार व क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में कपकोट पुलिस द्वारा अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर प्रभावी रोकथाम लगाए जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चैकिंग के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि बाछम दऊ में एक दुकानदार जिसका नाम राजू है खुले आम शराब बेच रहा है मुखविर की सूचना पर विश्वास कर ग्राम बाछम में अभियुक्त के दुकान में गये तो अभियुक्त सकपका कर भागने लगा, जिसे पुलिस कर्मियों के द्वारा पकड़ लिया गया। अभियुक्त राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू पुत्र लछम सिंह निवासी दऊ बाछम थाना कपकोट जनपद बागेश्वर की दुकान से 19 बोतल बरमूडा रम व 19 बोतल बीयर अवैध रुप से बरामद हुई। उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जिस आधार पर आरोपी उपरोक्त के विरुद्ध थाना कपकोट में आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम में हेड कॉन्स्टेबल दीवान सिंह, विरेन्द्र गैडा, पवन कुमार, भुपेश फर्स्वाण, सोवन राम शामिल रहे।


Exit mobile version