दुकान का ताला तोड़ नगदी और सामान चोरी

चमोली। गौचर मुख्य बाजार में शनिवार रात को एक दुकान का ताला तोड़ चोरों ने नकदी और सामान पर हाथ साफ कर लिया। यही नहीं एक अन्य दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास भी किया गया। इससे नाराज व्यापारियों ने रविवार को पुलिस चौकी में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने कहा कि शनिवार को मेला गेट के पास चोरों ने एक दुकान का ताला तोड़कर नकदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया। यही नहीं जीएमवीएन के पास भी एक दुकान का ताला तोड़ने के भी प्रयास किए गए। जिससे नगर के व्यापारियों में असुरक्षा की चिंता है। व्यापारियों पुलिस को तहरीर देकर नगर में गश्त को बढ़ाए जाने की मांग भी की है। तहरीर देने वालों में भूपेंद्र बिष्ट, भूपेंद्र नेगी, सुनील पंवार, जगदीश बिष्ट, रामबाबू, दिनेश बिष्ट, कैलाश रावत, विजय प्रसाद आदि शामिल थे।