दुकान का शटर खोल नकदी और मोबाइल उड़ाया

चम्पावत। मीना बाजार में दिनदहाड़े शटर खोल कर चोर ने व्यापारी की दुकान से नकदी और मोबाइल उड़ा लिया। चोर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है। मीना बाजार के व्यवसाई कृष्ण सिंह ने बताया कि वह मंगलवार को दिन के वक्त खाने के लिए घर गया। जाते समय वह अपनी दुकान का शटर डाउन करके गया। वापस आने बाद देखा तो गल्ले से करीब 15-20 हजार और एक मोबाइल चोरी हुआ है। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद चोर दुकान से नकदी और मोबाइल ले जाता दिख रहा है। पीड़ित व्यापारी ने कहा कि बुधवार को पुलिस थाने में तहरीर दे दी है। प्रभारी एसओ मनोज कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है।