ड्रमकांड के बाद चर्चा में आया बैग, सास की हत्या कर बहू ने बैग में छिपाई लाश

मुंबई (आरएनएस)। जिस बहू को करीब 6 महीने पहले सास ने खुशी खुशी ब्याह कर घर लाया था उसी बहू ने सास की कथित रूप से हत्या कर दी। कथित आरोपी महिला का नाम प्रतीक्षा शिंगारे है और वह 22 साल की है। उसने छह महीने पहले आकाश शिंगारे से शादी की थी। आकाश लातूर में एक निजी कंपनी में काम करता है। यह वारदात महाराष्ट्र के जालना जिले में हुई। आरोपी महिला अपनी सास सविता शिंगारे (45) के साथ जालना की प्रियदर्शनी कॉलोनी में किराए के मकान में रहती थी।
पुलिस उपनिरीक्षक राजेंद्र वाघ ने बताया कि मंगलवार रात दोनों महिलाओं के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद आरोपी ने कथित तौर पर अपनी सास का सिर दीवार पर पटक दिया और बाद में रसोई के चाकू से उस पर हमला कर दिया। इस वजह से उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए एक बैग में रखा, लेकिन वजन के कारण वह शव को हिला नहीं पाई और बुधवार सुबह करीब 6 बजे घर से भाग गई। उल्लेखनीय है कि इससे पहले मेरठ में सौरभ नामक व्यक्ति का उसकी पत्नी और प्रेमी ने कत्ल करके शव ड्रम में छिपा दिया था।

error: Share this page as it is...!!!!