22/07/2021
चालक-परिचालक संघ ने एसडीएम राजगढ़ को किया सम्मानित
आरएनएस
राजगढ़। चालक-परिचालक संघ राजगढ़ इकाई द्वारा वीरवार को उपमंडलाधिकारी राजगढ़ सुरेन्द्र मोहन को कार्यभार सँभालने के बाद सम्मानित किया गया। संघ ने एसडीएम के साथ तहसीलदार राजगढ़ कपिल तोमर को भी सम्मानित किया। संघ की ओर से जिला अध्यक्ष सुभाष राणा, राजगढ़ इकाई के अध्यक्ष राजेश कुमार, उपाध्यक्ष बलबीर कंवर सहित सभी सदस्यों ने एसडीएम व तहसीलदार दोनों को सम्मानित किया व राजगढ़ में आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी।