डॉ. पांडे बने शीतजल मात्स्यिकी अनुसंधान निदेशालय के निदेशक
नैनीताल। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के अधीनस्थ भीमताल स्थित शीतजल मात्स्यिकी अनुसंधान निदेशालय में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. प्रमोद कुमार पांडे को निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने निदेशक पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पूर्व संस्थान में बीते तीन वर्षों से निदेशक का पद रिक्त चल रहा था। डॉ. पांडे 2009 से 2015 तक केंद्रीय मत्स्य शिक्षा अनुसंधान संस्थान मुंबई में प्रधान वैज्ञानिक के रूप में कार्यरत रहे। जबकि 2015 से 2021 तक केंद्रीय कृषि विवि अगरतला त्रिपुरा में अधिष्ठाता के पद पर कार्यरत थे। डॉ. पांडे के राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर की विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में 150 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि शीतजल से जुड़े विभिन्न अनुसंधानात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकता रहेगी। साथ ही स्थानीय किसान तथा काश्तकारों की मदद को लेकर वह विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कार्य करेंगे।