दोस्त के साथ मिलकर अवैध रूप से शराब बेच रहा था ठेके का सेल्समैन

एक आरोपी पकड़ा, जबकि सेल्समैन फरार हो गया

रुडक़ी। ठेके का सेल्समैन अपने साथी के साथ मिलकर अवैध रूप से शराब बेच रहा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन सेल्समैन तो वहां से फरार हो गया। जबकि उसका साथी पकड़ा गया। आरोपी से 66 देसी पव्वे शराब के बरामद किए गए हैं। फरार सेल्समैन की गिरफ्तारी को संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। गैरजरूरी दुकानों को पूर्णरुप से बंद कर दिया गया। जिसमें इस बार शराब के ठेके भी शामिल हैं। ठेके बंद होने पर शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं। हाल ही में सिविल लाइन पुलिस ने पांच पेटी देसी शराब पकड़ी है। शराब की जमकर कालाबाजारी हो रही है। मलकपुर चुंगी के पास स्थित ठेके से भी शराब सप्लाई होने की शिकायत पुलिस प्रशासन तक पहुंची थी। शुक्रवार रात करीब नौ बजे कॉन्स्टेबल शिवचरण और मुकेश जोशी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। सूचना मिली की हरी अपार्टमेंट के पीछे खाली ग्राउंड है। जहां पर एक खंडहर नुमा मकान बना है। वहां पर दो लोग शराब बेच रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर दोनों लोग भाग खड़े हुए। इस बीच पुलिस ने एक को पकड़ लिया। जबकि दूसरा फरार हो गया। गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर मनोज कुमार मैनवाल ने बताया कि राहुल निवासी गली नंबर 10 श्यामनगर और लालू निवासी सलेमपुर अवैध रूप से देसी शराब बेच रहे थे। राहुल से 66 देसी पव्वे शराब के बरामद किए हैं। पूछताछ में सामने आया है कि लालू देसी शराब के ठेके का सेल्समैन है।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!