डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन ठेकेदार के टेंडर को निरस्त करने की संस्तुति

रुद्रपुर। नगरपालिका के डंपिंग जोन नदन्ना कुटरी में कूड़े में लगातार जल रही आग के मामले पर तहसीलदार ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन ठेकेदार के टेंडर को निरस्त करने की संस्तुति की है। खटीमा में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कर ठेकेदार द्वारा नदन्ना में डंप किया जाता है। लगभग 6 बीघा के इस स्थान को टीन शेड से बाउंड्री किया गया था, लेकिन आसपास के लोगों का विरोध शुरू से चल रहा था। डंपिंग जोन का विरोध कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि गर्मियों में कूड़े के सड़ने से दुर्गंध उठ रही थी। तेज हवा चलने पर पन्नी और कूड़ा उड़कर उनके घरों में जाता है। उन्होंने कहा कई बार डंपिंग जोन के विरोध में ज्ञापन दे चुके हैं। कूड़ा ठेकेदार के लोग अब कूड़े को लगातार जला रहे हैं। जिससे प्रदूषण फैल रहा है। तहसीलदार शुभांगनी ने कहा कि कई बार ठेकेदार की शिकायत आ चुकी है। मौके का निरीक्षण किया गया था, जिसमें नगरपालिका ईओ भी मौजूद रहे थे। हाईवे के नजदीक कूड़ा डंप नहीं किया जा सकता। इसलिए कूड़ा ठेकेदार के टेंडर को निरस्त करने की संस्तुति की गई है। तब तक वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!