दून विहार में गणेश जोशी ने किया पेयजल योजना का लोकार्पण

देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को मसूरी विधानसभा के तहत राज्य सेक्टर से निर्मित दून विहार पेयजल योजना का लोकार्पण किया। 178.44 लाख रुपये की लागत से निर्मित इस पेयजल योजना से सैकड़ों की आबादी को फायदा होगा। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने लोकार्पण स्थल पर पौधरोपण किया और सभी क्षेत्र वासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल को जाखन में सीवर पंपिंग स्टेशन का भूमि पूजन किया था जो दो करोड़ 95 लाख की लागत से निर्मित है। सड़कों के पुनर्निर्माण का कार्य किया 1.70 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है। साथ ही दून विहार क्षेत्र में लगभग 97 प्रतिशत बंच केबलिंग का कार्य पूर्ण हो गया है, केवल 800 मीटर से कम का कार्य भी जल्द पूरा होगा। पार्क निर्माण भी जल्द होगा। दून विहार योजना से 1620 जनसंख्या को जलापूर्ति होगी। योजना में 01 नलकूप से 350 एलपीएम का श्राव प्राप्त हुआ है। 200 किलोलीटर क्षमता के जलाशय के निर्माण बाद पम्प हाउस से राईजिंग मेन की लाइन को जलाशय से जोडा गया है। नई पेयजल लाइन से क्षेत्रवासियों को जलापूर्ति की जा रही है। मौके पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, पार्षद संजय नौटियाल, सुरेंद्र राणा, पूनम नौटियाल, जलनिगम के ईई दीपक नौटियाल, सचिन कुमार, निरंजन डोभाल, दया जोशी, जगदंबा प्रसाद डिमरी, किरण पासवान, भावना बिष्ट, विनय गुप्ता, राकेश चड्ढा, सुरेंद्र नेगी, पार्षद भूपेन्द्र कठैत, चुन्नी लाल, कमल थापा, मनजीत रावत, विजय शर्मा, निशा शर्मा मौजूद रहे।