दून सिख वेलफेयर सोसाइटी करेगी वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित

देहरादून। दून सिख वेलफेयर सोसायटी की शहर के 90 वर्ष के ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को मार्च माह में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित करेगी। इस संबंध में सलाहकार कमेटी की बैठक अगले सप्ताह होगी। इसमें इस योजना को कार्यन्वित करने का निर्णय लिया जायेगा। होटल अमर हाइट्स चन्दर नगर में हुई कार्यकारिणी बैठक में इस वर्ष की कार्यकारिणी की प्रथम बैठक सोसायटी के नये अध्यक्ष जसबीर सिंह मदान की अध्यक्षता में हुई। नए सदस्यों को शपथ दिलाने व विश्व शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। संस्थापक अध्यक्ष कृपाल सिंह चावला ने वर्ष 2022 के अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, अन्य कार्यकरिणी सदस्यों के कार्यक्रमों की प्रशंसा की। उन्होंने उम्मीद जताई कि नए अध्यक्ष जसबीर सिंह मदान, सचिव कृष्ण कुमार अरोड़ा, कोषाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह सोसायटी के उद्देश्यों को पूरा करेंगे। एएस भाटिया, अर्जुन दास भारद्वाज, जीएस जसस्ल, जेसी शर्मा, जीएस डंग, गुरजीत सिंह, केके अरोड़ा, जेसी आहूजा, हरवीन कौर ने भी विचार रखे।


error: Share this page as it is...!!!!