दून पहुंचने पर मां जगदीशिला डोली यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

देहरादून। बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला की 24 वीं डोली यात्रा के दून पहुंचने पर भक्तों ने भव्य स्वागत किया। डोली का भनियावाला डोईवाला से सीधा आगमन शहीद स्मारक हुआ। इसके बाद डोली यात्रा नगर निगम व माता मंदिर स्थित 11 गांव हिंदाव पट्टी समिति के कार्यक्रम में पहुंची। शहीद स्मारक पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के पदाधिकारियों ने डोली यात्रा का स्वागत डोली में कंधा लगाकर किया। पूर्व मंत्री व यात्रा संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी डोली की अगुवाई कर रहे थे। उन्होंने शहीद स्मारक में शहीदों को नमन किया। प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने डोली यात्रा को संस्कृति व धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बताया। मौके पर पुष्पलता सिलमाना, मुन्नी खंडूड़ी, अरुणा थपलियाल, संगीता रावत, मोहन खत्री, गणेश डंगवाल, नवनीत गुसाईं, सुरेश कुमार, अभय कुकरेती, विपुल नोटियाल, विनोद असवाल, अनुराग भट्ट, नरेन्द्र नोटियाल, भारत बडोनी मौजूद रहे। नगर निगम में डोली यात्रा का स्वागत भारत माता मंदिर के महंत स्वामी ललितानंद गिरी, मेयर सुनील उनियाल गामा, रूप सिंह बजियाला, मनोज द्विवेदी ने की। नगर निगम में डोली यात्रा को लेकर मंत्री प्रसाद नैथानी द्वारा विश्वनाथ महिमा पर लिखे, गाए ऑडियो-वीडियो गीत का विमोचन किया गया। डॉ. शैलेन्द्र तिपाठी ने डॉ. पीएन सेमवाल द्वारा लिखी वंदना गाई। मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार, अशोक वर्मा, लक्ष्मी अग्रवाल, ओम गोपाल रावत, लालचंद शर्मा, विपुल कंडवाल, राजीव बागड़ी, इंद्र भूषण बडोनी मौजूद रहे। नगर निगम के बाद डोली यात्रा 11 गांव हिंदाव विकास समिति के आयोजन में पहुंची। डोली यात्रा इसके गोरखपुर, फ्रैंड्स एन्क्लेव, मां नंदा विहार नवादा पहुंची।