दून में मेट्रो चलाने के लिए प्रयास कर रही सरकार : अग्रवाल

देहरादून(आरएनएस)।  आईएसबीटी स्थित एमडीडीए की एचआईजी रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन के समारोह में मुख्य अतिथि शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सरकार दून में मेट्रो चलाने का प्रयास किए जा रहे हैं। यह प्रोजेक्ट पीपीपी मोड पर बने, इस पर विचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि एचआईजी कॉलोनी की जो समस्याएं हैं, उनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। कहा कि बहुत जल्द निकाय चुनाव कराए जाएंगे और कॉलोनी के लोगों को अपना पार्षद मिलेगा। स्मार्ट सिटी का एक काम बचा हुआ है, बाकी सारे काम पूरे हो गए हैं। धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने कहा कि मुझे देहरादून में अपनी सेवाएं देते हुए 39 साल हो गए हैं। देहरादून नगरपालिका 1977 में केवल 26 किलोमीटर क्षेत्र में थी, आज यह दायरा 100 किलोमीटर क्षेत्र का हो गया है। यह कॉलोनी बनी है और अब लोग रहने लगे हैं तो समस्याएं भी अब आएंगी। एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि कॉलोनी में जो काम होने हैं, उनको जल्द ही पूरा किया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version