दून पुस्तकालय में माउंटेन फिल्म फेस्टीवल का आयोजन

देहरादून। दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र, डॉ.द्विजेन सेन मेमोरियल कला केन्द्र व सिनेमामार्ग फिल्म क्लब की ओर से शुक्रवार से दून लाइब्रेरी में माउंटेन फिल्म फेस्टीवल का आयोजन किया जाएगा। आयोजन दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े छह तक होगा। फेस्टीवल में भारत व बाहर के देशों के पर्वतीय परिवेश पर बनी फीचर फिल्म, वृतचित्रों और एनिमेशन शॉर्ट्स को दिखाया जाएगा। दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र के चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि फिल्में निशुल्क देखी जा सकेंगी। शुक्रवार को निर्देशक बेला नेगी की फिल्म दाएं या बाएं दिखाई जाएगी। यह फिल्म रमेश माजिला(दीपक डोबरियाल) पर है। जो बाहर रह कर आया है। वह एक लक्जरी कार जीतता है, फिर कार के साथ उसकी अप्रत्याशित यात्रा होती है। शाम को निर्देशक इफ्फत फातिमा की फिल्म केसर सागा दिखाई जाएगी। जो लद्दाख हिमालय के केसर नाम से प्राचीन तिब्बती कहानी कहने की परंपरा पर आधारित है। शनिवार की दोपहर ढाई बजे निर्देशक प्रमोद पाठक की पिंटी का साबुन, अपराह्न चार बजे निर्देशक ऐलेना वॉल्फ की फिल्म सम थिंग, निर्देशक किम की डुक की फिल्म स्प्रिंग समर, फॉल, विंटर एंड स्प्रिंग, तीसरे दिन निर्देशक करिश्मा देव की फिल्म बिट्टू, निर्देशक डैनी कुक की फिल्म किनाबुही, निर्देशक सेठ बॉयडेन की एन ऑब्जेक्ट एट रेस्ट, निर्देशक सुब्रत कुमार साहू की फिल्म पीर पर्वत सी दिखाई जाएगी। फिल्म निर्देशकों के साथ दर्शकों को सवाल जवाब का भी मौका मिलेगा।