दून के सौरभ बिष्ट बने फ्लाइंग अफसर
देहरादून। हैदराबाद एकेडमी से पास आउट होकर दून के बालावाला निवासी सौरभ बिष्ट इंडियन एयर फोर्स में फ्लाइंग अफसर बन गए हैं। इनके पिता हर्षपाल सिंह बिष्ट पूर्व सैनिक हैं। बेटे के फ्लाइंग अफसर बनने पर परिजनों ने खुशी जाहिर करते हुए उसे बधाई दी। सौरभ की प्रारंभिक शिक्षा आर्मी स्कूल से हुई है। इसके बाद वे गुरु राम राय पब्लिक स्कूल से 12वीं पास की। बीटेक करने के बाद वह इंडियन एयर फोर्स में भर्ती हुए। जहां से प्रशिक्षण लेने के बाद 18 दिसंबर को हैदराबाद एकेडमी से पास आउट होकर फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर तैनात हुए हैं। वह पौड़ी गढ़वाल पोखरा के मूल निवासी हैं और अब आदर्श विहार बालावाला में रहते हैं। मां दीपा बिष्ट ग्रहणी हैं। उनकी छोटी बहन एमएससी कर रही है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य बालावाला व उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी परवादून धनवीर सिंह राणा ने बताया कि सौरव बिष्ट का इंडियन एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बनने पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। यह हमारे लिए बड़े गर्व की बात है हम समस्त क्षेत्रवासी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।