दून के कपिल ने लद्दाख में जीती मैराथन

देहरादून। देहरादून के कपिल कोहली ने लद्दाख उमलिंगला चैंलेंज मैराथन में पहला स्थान प्राप्त किया। उन्होंने 50 हजार मीटर अल्ट्रा मैराथन आठ घंटे 34 मिनट और 43 सेकेंड में पूरी की। सारमंग एडवेंचर टूर एंड सारमंग सोसाइटी की ओर से कपिल ने इस मैराथन में हिस्सा लिया था। कपिल ने बताया कि यह उनकी पहली अल्ट्रा मैराथन थी। दुनिया के सबसे ऊंचाई वाले रोड पर दौड़ना उनके जीवन का अलग ही अनुभव है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भारत के साथ स्वीट्जरलैंड के प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया। अपनी दौड़ के दौरान उन्होंने विषम भौगोलिक परिस्थितियों, आक्सीजन की कमी जैसे हालात का सामना किया। सारमंग सोसाइटी के डायरेक्टर अनिल मोहन ने उनकी सफलता पर हर्ष जताया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version