डीएलएड प्रशिक्षितों का सचिवालय के बाहर प्रदर्शन

देहरादून। डायट डीएलएड प्रशिक्षितों ने बुधवार को पोस्टर लेकर सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की कि प्राथमिक शिक्षक भर्ती की हाईकोर्ट में तेज पैरवी कर भर्ती इसी माह पूरी कर ली जाए। उत्तराखंड द्विवर्षीय डायट डीएलएड(बीटीसी) प्रशिक्षित बेरोजगार सुबह एकत्र होकर सचिवालय के बाहर पहुंचे। वहां उन्होंने सेव डायट के नारे के साथ प्रदर्शन किया। काफी देर तक वे वहां विरोध जताते रहे। प्रदेश अध्यक्ष पवन मुस्यूनी ने कहा कि कि राज्य में प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए नवंबर 2020 में विज्ञापन निकला था। जिसकी भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के बाद मामला हाईकोर्ट में चला गया और भर्ती अटक गई। इस पर अधिकारी पैरवी नहीं कर रहे हैं जिस कारण ये मामला लटकता जा रहा है। वे कभी कोविड तो कभी अन्य बातों को हवाला दे रहे हैं। उन्होंने मांग की कि निदेशक के आदेश के अनुसार इसमें जल्द डाटा एंट्री का काम पूरा कर लिया जाए। साथ ही कोर्ट में जल्दी पैरवी कर इसी माह भर्ती पूरी की जाए। वे इस मामले में कोर्ट खुलते ही सरकार पर जल्दी पैरवी का दबाव बनाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन में शुभम साह,दीक्षा राणा,हिमांशु जोशी,जितेंद्र, शैलेश और गौरव सहित कई प्रशिक्षित मौजूद रहे।


Exit mobile version