दूध के कैंटर की चपेट में आकार बाइक सवार की मौत
काशीपुर। शादी समारोह से लौट रहे एक राजमिस्त्री की बाइक को दूध से भरे कैंटर ने चपेट में ले लिया। हादसे में राजमिस्त्री की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद चालक कैंटर छोड़कर फरार हो गया। मंगलवार देर रात हिम्मतपुर निवासी पवन कुमार (28) पुत्र पप्पू सिंह खड़कपुर से शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहा था। इस दौरान श्यामपुरम पुलिया से कुछ आगे उसको दूध से भरे एक कैंटर ने टक्कर मार दी। टक्कर के चलते युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आईटीआई थाने में तैनात एसआई महेश चंद्र ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पवन तीन भाई बहन में सबसे बड़ा था। लगभग दो वर्ष पूर्व उसकी यूपी के रामपुर के मुबारकपुर निवासी एक युवती से शादी हुई थी। उसके पिता की एक साल पहले मौत हो चुकी है।