26/11/2021
दूध कारोबारी के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज
रुड़की। एक महिला ने थाने में तहरीर देकर बताया कि गांव निवासी दूध का काम करने वाला सुंदर उस पर बुरी नजर रखता है। गांव में आते जाते कई बार उसके साथ अश्लील हरकत करता है। 15 नवंबर को वह रुड़की डॉक्टर के यहां से वापस आ रही थी। जब वह गांव में अपने घर जा रही थी। उसी समय सुंदर अपने घर के दरवाजे पर खड़ा था। घर के पास जाते ही सुंदर ने उसका हाथ पकड़कर जबरदस्ती उसे अपने घर खींच लिया तथा उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर मचाने पर मोहल्ले वासियों के आने पर वह वहां से जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग निकला। थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।