
नई टिहरी। भिलंगना की घनसाली-कोटी-अखोडी मोटर मार्ग पर पाख बैंड से दोणी जा रहे मोटर मार्ग की जीर्णशीर्ण स्थिति के सुधारीकरण एवं डामरीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों के एक शिष्टमंडल ने लोक निर्माण विभाग दफ्तर घनसाली पहुंचकर अधिकारियों से शीघ्र मोटर मार्ग के सुधारीकरण और डामरीकरण की मांग की है। जल्द मार्ग का सुधारीकरण न किये जाने पर दफ्तर में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। शुक्रवार को ग्राम पंचायत दोणी वल्ली के ग्राम प्रधान मानवेन्द्र सिंह राणा के नेतृत्व में ग्रामीणों के एक शिष्टमंडल ने लोक निर्माण विभाग कार्यालय घुमेटीधार पंहुचकर सहायक अभियंता और कनिष्ट अभियंता से उनकी लचर कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त कर शीघ्र पाख बैंड से दोणी जा रहे खस्ताहाल मोटर मार्ग को सुधारने एवं डामरीकरण की मांग की है। ग्राम प्रधान मानवेंद्र सिंह, उमराव सिंह रावत, बीरबल सिंह बिष्ट आदि लोगों ने कहा कि उक्त मोटर मार्ग की बहुत खराब हो चुकी है, मार्ग पर कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। कहा ग्रामीण समय-समय पर विभागीय अधिकारियों से पिछले एक वर्ष से उक्त मोटर मार्ग के सुधारीकरण और डामरीकरण की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी इस ओर ध्यान देने के लिए तैयार नही है।

