दोमंजिले छत की बांउड्री वॉल गिरने से श्रमिक की मौत
रुद्रपुर। सिडकुल की एक कंपनी में दिहाड़ी पर काम करने आये श्रमिक पर दोमंजिले की बांउड्री वॉल की दीवार गिर गयी। दीवार के नीचे दबने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद अन्य लोगों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।उधर, श्रमिक की मौत की खबर सुनकर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शनिवार सुबह मैथ कैंप कंपनी के कर्मी रुद्रपुर के लेबर अड्डे से ट्रांजिट कैंप निवासी गुड्डू पुत्र ननकू लाल को दिहाड़ी पर काम करने के लिए लेकर आये। यहां काम करने के दौरान गुड्डू पर दोमंजिले की छत की ब्राउंड्री वॉल गिर गयी। हादसा अचानक होने से गुड्डू को संभलने का मौका नहीं मिला और वह दीवार के नीचे दब गया। आसपास मौजूद अन्य लोगों और कर्मियों ने उसे मलबे से बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचा। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर किच्छा मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार युवक मूल रूप से बरेली का रहने वाला था और रुद्रपुर में मजदूरी करता था। मृतक अपने पीछे दो बच्चों समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गया है।